रायपुर। मामला राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके का है जहां अज्ञात चोर लोहे से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रक CG07CA9406 रंजन सिंह का है। जिसमें 19 टन लोहा लदा था जिसकी कीमत 14 लाख रूपए थी। ट्रक खमतराई इलाके में खड़ा था तभी अज्ञात बदमाश लोहे से भरे इस ट्रक को लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद रंजन सिंह ने मामले की शिकायत खमतराई थाने में दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने ट्रक और उसमें लदे माल को विधानसभा रोड से बरामद कर लिया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।