धमतरी (प्रखर)। गोतपुर कांकेर में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां बालिका वर्ग में 14 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें धमतरी की गर्ल्स क्रिकेट टीम ने लीग मैच से लेकर सेमीफाइनल मैच तक शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला हाटकोंगेरा कांकेर गर्ल्स टीम के साथ हुआ, जहां एक तरफ लीग और क्वार्टर फाइनल मैचों में धमतरी गर्ल्स को मैच जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा वही फाइनल मैच में निर्धारित 5 ओवर में कांकेर गर्ल्स की टीम 6 विकेट खोकर 31 रन ही बना पाई, जिसमें धमतरी गर्ल्स टीम की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए नेहा ने 3 विकेट और कीर्ति निषाद ने 2 विकेट हासिल कर पूरी टीम को बैकफुट में ले आए और कांकेर की टीम को बड़े लक्ष्य बनाने नही दिया ,मैच की दूसरी पारी में उतरी धमतरी गर्ल्स की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुँचया और टीम 1विकेट खोकर 4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया ,जहां पूरे टूर्नामेंट में धमतरी गर्ल्स की बॉलिंग शानदार रही टूर्नामेंट में कीर्ति निषाद 9 विकेट, नेहा पटेल 7 विकेट, ज्योति रजक 5 विकेट व धनलक्ष्मी गोस्वामी ने भी 5 विकेट लिए साथ ही साथ ज्योति रजक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में 62 रन का योगदान दिया धमतरी गर्ल्स टीम इस प्रकार थी धनलक्ष्मी गोस्वामी (कप्तान), ज्योति रजक( उपकप्तान), नेहा पटेल, दुलेश्वरी कुंभकार, भारती ध्रुव, पूजा कोसरिया, सुखवंतीन, डोमेंश्वरी व नगरी से हर्षिता, तेजस्वी और यशस्वी टीम का हिस्सा रही,कोच मैनेजर के रूप में जे.पी. देव, परमेश्वर ध्रुव, भानुप्रताप सिन्हा का मार्गदर्शन लगातार टीम को मिलता रहा, क्रिकेट टीम को आने जाने की यातायात व्यवस्था टीम के मेंटर के रूप में जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव एवं रामू रोहरा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसका शाला परिवार ने आभार दिया। लंबे समय से गर्ल्स स्कूल में क्रिकेट की पिच की मांग की जा रही थी, जिसको खिलाड़ियों के हित मे अतिशीघ्र निराकरण हेतु महापौर जी द्वारा आश्वस्त किया गया। वही फाइनल मैच की विजेता टीम बनने पर महापौर विजय देवांगन, पार्षद राजेश ठाकुर, प्राचार्य बी. मैथ्यू, संजय चन्द्राकर,एच.एल.साहू, हेमन्त डेकाटे,सी. एस.तुरंग, एस.के.साहू, रवि सोरी, डोमार ध्रुव, मंदिपा साहू, खेमलता चन्द्रवंशी, ललिता देवांगन, विजयलक्ष्मी सिंह, जानकी साहू, लेखराज पूरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। विजेता टीम को ट्राफी एवं 8888 रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया