धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा धमतरी द्वारा ऑनलाइन चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुपों में किया गया था। जिसमें ए ग्रुप स्लोगन प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद धमतरी की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी पूर्वा साहू ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। पूर्वा साहू के स्लोगन को काफी सराहा गया तथा प्रमाण पत्र व नगद राशि 3000 पुरस्कार जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी डॉ रजनी नेल्सन व क्रेडा विभाग के प्रमुख कमल नारायण पुरैना जी के द्वारा सम्मानित किया गया। कुमारी पूर्वा साहू प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है तथा चित्रकला, स्लोगन, योगा, वाद-विवाद, बॉक्सिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी जिले का नाम रोशन की है। पूर्वा साहू ग्राम नवागांव निवासी मंजूषा साहू गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता की सुपुत्री है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती मंजू शर्मा उपप्रचार्य ए. आर. राय श्री आर. एस. नागवंशी पी.जी. बेहरे, आर.के. गोयल, आर .एल .वासनिक, के.एल. साहू, के.एल. देवांगन, अरुणा राठौर, मधुरा मिंज, रिंकू गोयल, आदि शिक्षक गणों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।