रायपुर(प्रखर)। असम दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए पुलवामा हमले पर चैट के वायरल होने पर इसे बेहद खतरनाक बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इतनी गोपनीय जानकारी किसी पत्रकार को कैसे हो गया और यदि हो गया है तो उसकी जांच होनी चाहिए। एनआईए को तो इस मामले में भी जांच करना चाहिए और न्यायालय को भी इस मामले में संज्ञान लेनी चाहिए। भारत सरकार को इसपर स्पष्टिकरण करना चाहिए और रक्षा मंत्री को इस पर स्पष्ट करना चाहिए कि इतनी गोपनीय जानकारी उसे कैसे हो गई। देश में इस प्रकार की घटनाएं आम जनता के लिए खतरनाक है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में गहन जांच के निर्देश दिए जाने चाहिए।
असम दौरे को लेकर कही ये बात
असम दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि असम में चुनाव है और मुझे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक के साथ जिम्मेदारी दी है, आज वहां जाना हो रहा हूं। सबसे पहले कामाख्या देवी के दर्शन करुंगा, इसके बाद विभिन्न संगठन के साथियों से मुलाकात होगी और कल बैठक होगी।