दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के कई ग्रामीण जो माओवादियों के रूप में सक्रिय हैं, उनके लिए लोन वर्राटू यानि घर वापस आइये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना एवं ग्राम पंचायतों द्वारा संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादी का नाम चस्पा कर घर वापस बुलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आह्वान कर अपील की जा रही है। इस अभियान के तहत जिले के 8 माओवादी मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।
जिसमें सुरेश ओयामी, जोगी माड़वी, प्रदीप कोवासी, सुले कवासी, माटा कोवासी, बामन पोड़ियामी, सन्नू कवासी और लच्छू ताति लोन वर्राटू अभियान के तहत जिला पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
सुरेश ओयामी (2 लाख का ईनामी, प्लाटून सदस्य)
सुरेश ओयामी जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है जो ओयामपारा तिमेनार का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि वर्ष 2019 में हुर्रेपार में भांसी जाने वाले पगडंडी मार्ग पर पुलिस को जान से मारने के नियत से बूबी ट्रैप्स लगाने की घटना में शामिल था। इसके अलावा वर्ष 2020 में दो बार IED बम लगाकर पुलिस को निशाना बनाया था।
जोगी माड़वी (1 लाख का ईनामी,पेदारास एलओएस सदस्या)
जोगी माड़वी जो डोक्कापारा गुफड़ी थाना गादीरास सुकमा की रहने वाली है। उस पर आरोप है कि वह पुलिस के साथ हुए कई मुठभेड़ में शामिल रही है।
प्रदीप उर्फ पंडरू (1 लाख का ईनामी, मिरतूर एलओएस सदस्य)
प्रदीप कोवासी जिसकी उम्र 20 वर्ष है। वह कुडमेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर का रहने वाला है। प्रदीप पर आरोप है कि पेड़ काटकर पुलिस मार्ग को बाधित करने तथा मालगाड़ी की आवाजाही बाधित करने के उद्देश्य से आग लगाने की घटना में शामिल रहा। इसके अलावा पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल रहा।
सुले कवासी (1 लाख का ईनामी, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर)
सुले कवासी जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है, डोंगरीपारा जियाकोड़ता का रहने वाला है। सुले मिशिया प्लाटून का सदस्य भी है। आरोप है कि पुलिस मुखबिरी की शक में कई ग्रामीणों से मारपीट की है और कुआकोंडा के सरपंच की हत्या में भी शामिल था। इसके अलावा मार्ग बाधित करने जैसी घटनाओं में शामिल रहा।
माटा कोवासी(मिलिशिया सदस्य)
जपपुर पंचायत मिलिशिया के सदस्य माटा कोवासी जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है कुडमेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर का रहने वाला है। माटा पर मार्ग काटकर, पटरी को क्षतिग्रस्त कर मार्ग बाधित करने तथा ट्रेन को जलाने की कोशिश जैसे मामलों में शामिल रहा।
बामन पोड़ियामी(मिलिशिया सदस्य)
जियाकोड़ता पंचायत मिलिशिया सदस्य बामन पोड़ियामी जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है जो पुतमरका पारा गढ़मिरी थाना कुआकोण्डा का रहने वाला है। जिसके खिलाफ मार्ग बाधित करने, नक्सली मीटिंग करने तथा मुठभेड़ में शामिल रहा है।
सन्नू कवासी (सीएनएम सदस्य)
जियाकोड़ता पंचायत सीएनएम का सदस्य सन्नू कवासी जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है, डोंगरीपारा जियाकोड़ता थाना कुआकोण्डा का रहने वाला है। सन्नू पर आरोप है कि मार्ग बाधित करने, मुखबीरि के शक में हत्या, पोस्टर व बैनर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा।
लच्छू ताति(भूमकाल मिलिशिया सदस्य)
लच्छू ताती जिसकी उम्र लगभग 46 वर्ष जो कुंजामपारा तिमेनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ मार्ग बाधित, रेलवे ट्रैक उखाड़ने तथा थाना में हमला करने जैसे मामलों में शामिल रहा है।