रायपुर (प्रखर)। रायपुर स्थित प्रेस क्लब खेल मड़ई के तहत आयोजित क्रिकेट मड़ई का फाइनल ग्रैंड न्यूज़ संयुक्त और संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11 के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल के मैच में आज संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11 ने हरिभूमि/आई एन एच को 7 विकेट से हराया। बुधवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में टॉस जीतकर हरिभूमि/आई एन एच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 63 रन बनाएं। हितेश व्यास ने सबसे अधिक नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। संतोष साहू ने 7 रन देकर 4 विकेट झटके। जीत के लिए 64 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी “संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11’’ ने 6 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत प्राप्त कर लिया। लवेन्दर सिंह सिंघोत्रा ने सबसे अधिक नाबाद 32 रन बनाए। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा व राजस्व मंडल के अध्यक्ष सी.के. खेतान पहुंचे । उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मड़ई की तारीफ करते हुए खेल के प्रति पत्रकारों की रूची और उनके खिलाड़ी भावना की सराहना की। इस दौरान कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा जो क्रिकेट मड़ई का आयोजन किया गया वह सराहनीय हैं। बहुत व्यस्तता के चलते पत्रकारो के लिए इस तरह का आयोजन उनके बिजी शेड्यूल से राहत देने वाली हैं। पत्रकारों को क्रिकेट मड़ई के माध्यम से नये अवतार में देखना काफी दिलचस्प हैं। रायपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को मैं बधाई देता हूं।