बिलासपुर (प्रखऱ)। जिले में एक एलआईसी अफसर को झांसा देकर ठगों ने 84 हजार रुपए से ज्यादा उनके खाते से निकाल लिए। ठगों ने कॉल कर क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा दिया और अफसर से उसका नंबर व ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद खाते से रकम निकाल ली। अफसर को इस ठगी का पता दो माह बाद बैंक जाने पर चला। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जरहाभाठा निवासी मनोजीत डे LIC में सहायक प्रशासनिक अधिकारी हैं और मुंगेली में पदस्थ हैं। उनके मोाबइल पर 15 दिसंबर को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि वह अपना क्रेडिट कार्ड जारी रखना चाहते हैं तो 24 हजार रुपए वार्षिक शुल्क देना होगा। अफसर डे ने कार्ड एक्टिवेट करने में असमर्थता जताई तो ठग ने उसे बंद करने की बात कही।