रायपुर (प्रखर)। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश में बढ़ती रेप की घटना और महिला प्रताड़ना को लेकर 20 फरवरी को राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। वहीं 20 फरवरी को बूढ़ातालाब में धरना देने के बाद पैदल मार्च कर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपेंगी।