रायपुर (प्रखर)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक हिंदी और समाजशास्त्र के कुल 86 पदों के लिए 23 से 27 फरवरी तक साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कुल 259 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है।
गौरतलब है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 व 6 नवंबर को किया गया था वहीं परीक्षा का परिणाम 19 जनवरी को जारी किया गया था। परिणाम जारी करने के बाद अब साक्षात्कर का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 9 और 10 फरवरी को सहायक प्राध्यापक विधि, संस्कृत, माइक्रोबायोलॉजी, वानिकी, बायोटेक्नोलॉजी, भूगर्भशास्त्र के कुल 58 पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए थे। इसके लिए 93 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे वहीं 11 फरवरी को सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान के 8 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया था।
गृह विज्ञान और गणित विषय के लिए साक्षात्कार 2 मार्च से
आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान और गणित के कुल 108 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 2 से 4 मार्च तक निर्धारित की गई है। इसके लिए लिखित परीक्षा के प्राप्तांको और अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के अनुसार 153 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है।