रायपुर (प्रखर) । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं – बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार संवेदनशील केंद्रों की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा दो से तीन गुनी अधिक होगी ।कोरोना संक्रमण को देखते हुई इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को उनके स्कूलों में ही परीक्षा दिलाने की सुविधा दी है ।इसके कारण परीक्षा केंद्र भी मौजूदा सत्र में बढ़ गए हैं। पिछले वर्ष 2200 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । इस वर्ष लगभग 6 हजार स्कूलों में परीक्षा होगी । इन स्कूलों में कई ऐसे भी हैं, जो दूरस्थ क्षेत्रों में है । राजधानी और बड़े शहरों में संवेदनशील केंद्र अपेक्षाकृत कम है, जबकि छोटे शहरों और दूरस्थ इलाकों में ये अधिक है ।
माशिम ने सभी जिलों में पत्र लिखकर वहां के संवेदनशील केंद्रों की सूची मांगी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसकी संख्या 156 थी। वहीं इस वर्ष यह संख्या 300 से ज्यादा हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार जिलों द्वारा अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल संवेदनशील केंद्रों की सूची सौंपी नहीं गई है । संवेदनशील केंद्रों की सूची मिलते ही माशिम द्वारा इन केंद्रों के लिए अतिरिक्त व्यवास्थाएं की जानी शुरू कर दी जाएगी । चूंकि इन केंद्रों की संख्या ज्यादा है, इसलिए माशिम द्वारा अतिरिक्त उड़नदस्ते की टीम तैयार की जा सकती है ।