रायपुर (प्रखर) । प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है । पिछले 24 घंटों में रायपुर जिला सहित राजधानी के कई इलाकों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है । जिसके चलते जिला प्रशासन ने कई नए कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। प्रशासन ने राजधानी में सबसे ज्यादा कंटेंटमेंट जोन नगर पालिका निगम रायपुर के जोन क्रमांक – 8 में बनाया है।
छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड – 19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जांच अभियान को तेज कर दी है । जिसमें नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-8 के गांधी नगर मुर्रा भट्टी नेता जी बगीचा पीछे, पहाड़ी लोधी पारा जंघेल हेल्थ क्लब के पास, नया तालाब के नीचे, बड़ा अशोक नगर, छोटा अशोक नगर बुद्ध विहार के पास, दीक्षा नगर हनुमान मंदिर के पास एवं सुखराम नगर अंतर्गत 5 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं । वहीं जोन क्रमांक 10 के अंर्तगत बी रोड, कृष्णापुरी देवपुरी (टिकरापार थाना) में भी 5 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं । इसके अलावा जनपद पंचायत धरसींवा अंतर्गत धनेली में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं । जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है और नियमानुसार परिसीमाएं भी निर्धारित किया है ।